हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

डरपक वि॰ [हिं॰ डार + सं॰ पक्व] डार में ही पका हुआ (फल) । उ॰—किधौं सु डरपक आम में मनि ह्वै मिल्यो मलिंद । किधों तनक ह्वै तम रह्यो कै ठोढ़ी को विंद ।—पद्माकर ग्रं॰, पृ॰ २०० ।