प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

डंबेल संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. हाथ में लेकर कसरत करने की लीहै या लकड़ी की गुल्ली जिसके दोनों सिरे लट्टू की तरह गोल होते है । इसे हाथ मे लेकर तानते हैं । यह आवश्यकतानुसार भारी और हलकी होती है । कुछ डंबेलों में स्प्रिगें भी लगी रहती है ।

२. वह कसरत जो इस प्रकार के लट्टू से की जाती है । क्रि॰ प्र॰—करना ।