डमरूमध्य संज्ञा पुं॰ [सं॰ डमरू+ मध्य] धरती का वह तंग पतला भाग जो दो बड़े बड़े भूखंड़ों को मिलता हो । यौ॰—जमडमरूमध्य = जल का वह तंग पतला भाग जो जल को दो बड़े भागों को मिलता हो ।