प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

डभकना † क्रि॰ अ॰ [अनु॰ डभ डभ या सं॰ द्रव]

१. पानी में डूबना, उतरना । चुभकी लेना ।

२. (आँखों का) डबडबाना । (नेत्रों में) जल भर आना । उ॰—बदन पियर जल डभकहिं नैना । परगट दुऔ पेम के बैना ।—जायसी (शब्द॰) ।