प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

डबोना क्रि॰ स॰ [अनु॰ डब डब, या सं॰ द्रवण]

१. डुबाना । गोता देना । बोरना । मग्न करना ।

२. बिगाड़ना । नष्ट करना । चौपट करना । मुहा॰—नाम डबोना = नाम में धब्बा लगाना । ख्याति नष्ट करना । वंश डबोना = वंश की मर्यादा नष्ट करना । कुल में कलंक लगाना । लुटिया डबोना = महत्व नष्ट करना । प्रतिष्ठा खोना ।