डबरा संज्ञा पुं॰ [सं॰ दभ्र ( = समुद्र या झील)] [स्त्री॰ अल्पा॰ डबरी] १. छिछला लंबा गड्ढा जिसमें पानी जमा रहे । कुंड । हौज । २. वह नीची भूमि का टूकड़ा जिसमें पानी लगता हो । ३. खेत का कोना जोतने में छूट जाता है । †४. कटोरा । पात्र ।