प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

डबकना ^१ क्रि॰ स॰ [हिं॰ डब] किसी धातु की चद्दर को कटोरी के आकार का गठन करना ।

डबकना ^२ क्रि॰ अ॰ [अनु॰]

१. पीड़ा करना । टपकना । दर्द देना । टीस मारना ।

२. लँगड़ाकर चलना ।

डबकना पु ^३ क्रि॰ अ॰ [सं॰ द्रव या द्रवक] तरलित होना । अश्रुपूर्ण होना । (नेत्रों में) आँसू भर आना ।