डण्डानाच
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनडंडानाच संज्ञा पुं॰ [हिं॰ डंडा + नाच] वह नृत्य जिसमें डंडा लड़ाते हुए लोग नाचते हैं । उ॰—डंडा नाच कुछ अंशों में गुजरात देश के 'गरवा नृत्य' के सदृश होता है । मुख्य अंतर यही है कि डंडा नाच पुरुषों का है और गरबा स्त्रियों का ।——शुक्ल अभि॰ ग्रं॰ (साहिं॰), पृ॰ १३९ ।