हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

डंगम संज्ञा पुं॰ [देश॰] वृक्ष विशेष । एक पेड़ का नाम । विशेष— यह पेड़ बहुत बड़ा होता है । हर साल जाड़े के दिनों में इसके पत्ते झड़ जाते हैं । इसकी लकड़ी भीतर से भूरी, बहुत कड़ी और मजबूत निकलती है । दारजिलिंग के आसपास तथा खसिया की पहाड़ियों में यह अधिक मिलता है ।