हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

डगाल † संज्ञा पुं॰ [देश॰] टहनी । छोटी डाल । पतली शाखा । उ॰—जहाँ झाड़ियाँ अधिक घनी होती हैं वहाँ वृक्षों की डगालों को काटकर वे जलाते हैं ओर फिर पानी बरस जाने के बाद बीज बोते हैं ।—शुक्ख॰ अभि॰ ग्रं॰, (विवि॰), पृ॰ ४० ।