प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

डकारना क्रि॰ अ॰ [हिं॰ डकार + ना (प्रत्य॰)]

१. पेट की वायु को मुँह से निकालना । डकार लेना ।

२. किसी का माल उड़ाकार ले लेना । किसी की वस्तु चुपचाप मार लेना । हजम करना । पचा जाना । जैसे,— वह सब माल डकार जायागा । संयो॰ क्रि॰—जाना ।

३. बाघ सिंह आदि का गरजना । दहाड़ना ।