हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

डक ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ डॉक]

१. एक प्रकार का पतला सफेद टाट (कनवास) जिससे छोटे दल के जहाजों के पाल बनाते हैं ।

२. एक प्रकार का मोटा कपड़ा ।

डक ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. किसी बंदरगाह या नदी के किनारे एक घिरा हुआ स्थान, जहाँ जहाज आकार ठहरते हैं और जिसका फाटक पानी में बना होता है ।

२. अदालत में वह स्थान जहाँ आभियुक्त खड़े किए जाते हैं । कटघरा ।