प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

ठेला संज्ञा पुं॰ [हिं॰ ठेलना]

१. बगल से लगा हुआ धक्का जिसके कारण कोई वस्तु खिसककर आगे बढ़े । पार्श्व का आघात । टक्कर ।

२. छिछली नदियों में चलनेवाली नाव जो लग्गी के सहारे चलाई जाती है ।

३. बहुत से आदमियों का एक के ऊफर एक गिरना पड़ना । धक्कम धक्का । ऐसी भीड़ जिसमें देह से देह रगड़ खाय । रेला ।

४. एक प्रकार की गाड़ी जिसे आदमी ठेल या ढकेलकर चलाते हैं । यौ॰—ठेलागाड़ी ।