हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ठेँठी संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] .१ कान की मैल का अच्छा । कान की मैल ।

२. कान के छेद में लगाई हुई रुई, कपड़ें आदि की डाट । कान का छेद मुँदने की वस्तु । मुहा॰—कान में ठेंठी लगाना = न सुनना ।

३. शीशी बोतल आदि का मुँह बंद करने की वस्तु । डाट । काग ।