प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

ठुंठ संज्ञा पुं॰ [देश॰ ठुंठ वा सं॰ स्थाणु]

१. सूखा हुआ पेड़ ।

२. ऐसे पेड़ की खड़ी लकड़ी जिसकी डाल पत्तियाँ आदि कट या गिर गई हों ।

३. कटा हुआ हाथ ।

४. वह मनुष्य जिसका हाथ कटा हो । लूला ।