प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

ठलाना † ^१ क्रि॰ स॰ [प्रा॰ ठिल्ल] ठेलना । रखना । उ॰—(क) ता पाछे रीति अनुसार सामग्री ठलाइ प्रभुन को पलना झुलाइ... आर्ति करि अनोसर करते ।—दो सौ बावन॰, भा॰ १, पृ॰ १०१ । (ख) पाछें वह सब अन्न तुमकों तुम्हारे बासनन में ठलाइ देहुँगी ।—दो सौ बावन॰, भा॰ १, पृ॰ २५५ ।

ठलाना ^२ क्रि॰ स॰ [हिं॰ ढालना] गिराना । निकालना ।