हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ठकुरास संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰] ठकुराइस । अधिकारक्षेत्र । रियासत । उ॰—तुम्हें मिली है मानव हिय की यह चंचल ठकुरास । पर, हमको तो मिली अचंचल मस्ती की जागीर ।—अपलक, पृ॰ ७३ ।