ठकुराय पु संज्ञा पुं॰ [हिं॰ ठाकुर] क्षत्रियों का एक भेद । उ॰— गहरवार परहार सकूरे । कलहंस और ठकुराय जूरे ।— जायसी (शब्द॰) ।