हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ठकुरसुहाती पु संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ ठाकुर ( = मालिक) + सुहाना] ऐसी बात जो केवल दूसरे को प्रसन्न करने के लिये कही जाय । लल्लोचप्पो । खुशामद । तोषमोद । उ॰—हमहु कहब अब ठकुरसुहाती ।—तुलसी (शब्द॰) ।