ठंठ वि॰ [सं॰ स्थाणु] १. जिसकी डाल और पत्तियाँ सूखकर या कटकर गिर गई हों । ठूँठा । सूखा (पेड़) । २. दूध न देने वाली (गाय) । ३. धनहीन । निर्धन ।