प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

टेर ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ तार( = संगीत में ऊँचा स्वर)]

१. गाने में ऊँचा स्वर । तान । टीप । क्रि॰ प्र॰—लगाना ।

२. बुलाने का ऊँचा शब्द । पुकारने की आवाज । बुलाहट । पुकार । हाँक । उ॰—(क) टेर लखन सुनि बिकल जानकी अति आतुर उठि धाई ।—सूर (शब्द॰) । (ख) कुश के टेर सुनी जबै फूलि फिरे शत्रुघ्न ।—केशव(शब्द॰) ।

टेर ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ तार( = तै करना)] निर्वाह । गुजर । मुहा॰—टेर करना = गुजारना । बिताना । काटना । जैसे,— जिंदगी टेर करना ।

टेर ^३ वि॰ [सं॰] तिरछी निगाह का । ऐंचाताना [को॰] ।