टुंडा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनटुंडा ^१ वि॰ [हिं॰ टुंड] [स्त्री॰ अल्पा॰ टुंडी]
१. जिसकी डाल टहनी आदि कट गई हों । ठूंठा ।
२. जिसका हाथ कट गया हो । बिना हाथ का । लूला । लुंजा ।
३. (बैल) जिसका सींग टूटा हो । एक सींग का बैल । डूँडा ।
टुंडा ^२ संज्ञा पुं॰
१. हाथ कटा आदमी । लूला मनुष्य ।
२. एक सींग का बैल ।