हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

टीप ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ टीपना]

१. हाथ से दबाने की क्रिया या भाव । दबाव । दाब ।

२. हलका प्रहार । धीरे धीरे ठोंकने की क्रिया या भाव ।

३. गच कूटने का काम । गच की पिटाई ।

४. बिना पलस्तर की दीवार में ईटों के जोड़ों में मसाला देकर नहले से बनाई हुई लकीर ।

५. टंकार । ध्वनि । धोर शब्द ।

६. गाने में ऊँचा स्वर । जोर की तान । क्रि॰ प्र॰—लगाना ।

७. हाथी के शरीर पर लेप करने की ओषधि ।

८. दूध और पानी का शीरा जिससे चीनी का मैल छँटता है ।

९. स्मरण के लिये किसी बात को झटपट लिख लेने की क्रिया । टाँक लेने का काम । नोट ।

१०. वह कागज जिसपर महाजन को मूल और ब्याज के बदले में फसल के समय अनाज आदि देने का इकरार लिखा रहता है ।

११. दस्तावेज ।

१२. हुंडी । चेक ।

१३. सेना का एक भाग । कंपनी ।

१४. गंजीफे के खेल में विपक्षी के एक पत्ते को दो पत्तों से मारने की क्रिया ।

१५. लड़की या लड़के की जन्मपत्री । कुंडली । टिप्पन ।

टीप ^२ वि॰ चोटी का । सबसे अच्छा । चुनिंदा । बढ़िया ।—(स्त्रि॰) ।