प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

टापा संज्ञा पुं॰ [सं॰ स्थापन, हिं॰ थाप]

१. टप्पा । मैदान ।

२. उजाड़ मैदान । ऊसर मैदान ।

३. उछाल । कूद । छलाँग । फाँद । मुहा॰—टापा देना = लंबे डग भरना । उ॰—कबिरा यह संसार में घने मनुष मतिहिन । राम नाम जाना नहीं आए टापा दीन ।—कबीर (शब्द॰) ।

४. कीसी वस्तु को ढकने या बंद करने का टोकरा । झाबा ।