टाइपराइटर

हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

टाइपराइटर संज्ञा पुं॰ [अं॰] एक कल या यंत्र जिसमें कागज रखकर टाइप के से अक्षर छापे जाते हैं । यह दफ्तरों और कार्यालयों में चिट्टी पत्री आदि छापने के काम में आता है । टंकण यंत्र ।