हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

टाँस संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ टानना (=खींचना)] हाथ या पैर के बहुत देर तक मुड़े रहने के कारण नसों की सिकुड़न या तनाव जिससे फँसने की सी असह्य पीड़ा होने लगती है । यह पीड़ा प्राय: क्षणिक होती है । क्रि॰ प्र॰—चढ़ना ।