हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

टाँकी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ टङ्क]

१. पत्थर गढ़ने का औजार । वह लोहे की कील जिससे पत्थर तोड़ते, काटते या छीलते हैं । छेनी । उ॰—यह तेलिया पखान हठी, कठिनाई याकी । टूटीं याके सीस बीस बहु बाँकी टाँकी ।—दिनदयाल (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—चलना ।—चलाना ।—बैठना ।—मारना ।—लगना ।—लगाना । मुहा॰—टाँकी बजना = (१) पत्थर पर टाँकी का आघात पड़ना । (२) पत्थर की गढ़ाई होना । इमारत का काम लगना ।

२. तरबूज या खरबूजे के ऊपर छोटा सा चौखूँटाँ कटाव या छेद जिससे उसके भीतर का (कच्चे, पक्के, सड़े आदि होने का) हाल मालूम होता है । विशेष—फल बैचनेवाले प्राय: इस प्रकार थोड़ा सा काठकर तरबूज रखते हैं ।

३. काटकर बनाया हुआ छेद ।

४. एक प्रकार का फोड़ा । डुंबल ।

५. गरमी या सूजाक का घाव ।

६. आरी का दाँत । दाँता । दंदाना ।

टाँकी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ टङ्क = (खङ्ड या गड्ढा]

१. पानी इकठा रखने का छोटा हौज । छोटा टाँका । छोटा चहबच्चा ।

२. पानी रखने का बड़ा बरतन । कंडाल ।