हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

टहोका संज्ञा पुं॰ [हिं॰ ठोकर अथवा ठोका] हाथ या पैर से दिया हुआ धक्का । झटका । मुहा॰—टहोका देना= हाथ या पैर से धक्का देना । झटकना । ढकेलना । ठेलना । टहोका खाना= धक्का खाना । ठोकर सहना । उ॰—मैने इनकी ठंडी माँस की फाँस का टहोका खाकर झुँझलाकर कहा ।—इंशा अल्ला खाँ (शब्द॰) ।