प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

टहलाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ टहलना]

१. धीरे धीरे चलाना । घुमाना । फिराना ।

२. सेर कराना । हवा खिलाना ।

३. हटा देना । दूर करना ।

४. चिकनी चुपड़ी बातें करके किसी को अपने साथ ले जाना । मुहा॰—टहला ले जाना = उड़ा ले जाना । गायब करना । चोरी करना । उ॰—पेशकार, हुजूर जूता कोई जात शरीफ टहला लै गए ।—फिसाना॰, भा॰ ३, पृ॰ ४६ ।