हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

टरकना क्रि॰ अ॰ [हिं॰ टरना]

१. चला जाना । हट जाना । खिसक जाना । टल जाना । संयो॰ क्रिय॰—जाना । मुहा॰—टरक देना= धीरे से चला जाना । चुपचाप हट जाना । जैसे,—जब काम का वक्त आता है तो वह कहीं टरक देना है । पु † (२) टर टर करना । कर्कश स्वर से बोलना । उ॰—टर्र टर्र टरकन लगे दसहु दिसा मंडूक ।—गोपाल (शब्द॰) ।