टमाटर

हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

टमाटर संज्ञा पुं॰ [अं॰ टमैटों] एक प्रकार का फल जो गोलाई लिए हुए चिपटा तथा स्वाद में खट्टा होता है । विलायती भंटा । विशेष—यह क्च्चा रहने पर हरा और पकने पर लाला हो जाता है तथा तरकारी,चटनी, जेली आदि के काम आता है ।