प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

टट्टा संज्ञा पुं॰ [सं॰ तट ( = ऊँचा किनारा) या सं॰ स्थाता ( = जो खड़ा हो)] [स्त्री॰ टट्टी]

१. बाँस की फट्टियों का परदा या पल्ला । टट्टर । बड़ा टट्टी ।

२. लकड़ी का पल्ला । बिना पुश्तवान का तख्ता ।

३. अंडकोश ।—(पंजाबी) ।