प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

टट्टर संज्ञा पुं॰ [सं॰ तट ( = ऊँचा किनारा) या सं॰ स्थान (=जो खड़ा हो)] बाँस की फट्टियों, सरकंड़ों आदि को परस्पर जोड़कर बनाया हुआ ढाँचा । जैसे,—(क) कुत्ता ट्टर खोलकर झोपड़े में घुस गया । (ख) टट्टर खोलो निखट्टू आए । (कहावत) । मुहा॰—टट्टर देना या लगाना = टट्टर बंद करना ।