टङ्कणयन्त्र
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनटंकणयंत्र संज्ञा पुं॰ [हिं॰ टंकण + सं॰ यन्त्र] एक प्रकार का छापने का छोटा यंत्र जिसपर अक्षरों की पंक्तियाँ अलग अलग लगी होती हैं और जब छापना होता है तो उन्हीं पंक्तियो को उँग— लियों से दबाते जाते है और यंत्र के ऊपर लगे हुए कागज पर अक्षर छापते जाते हैं । टाइपराइटर । विशेष—कार्बन पेपर की सहायता से इस यंत्र पर एकाधिक प्रतियाँ टंकित की जा सकती है ।