प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

टकुली ^१ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] हिमालय की तराई में होनेवाला एक ऐसा पेड़ जिसकी पत्तियाँ झर जाया करती हैं । चपोट सिरीस ।

टकुली ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ टङ्क]

१. पत्थर काटने का औजार ।

२. पेचकस की तरह लोहे का एक औजार जो नक्काशी बनाने के काम में आता है ।