प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

टकुआ संज्ञा पुं॰ [सं॰ तर्कुक, प्रा॰ तक्कुअ]

१. एक प्रकार का सूआ जो चरखे में लगा रहता है । तकला ।

२. बिनौला निकालने की चरखी में लगा हुआ लोहे का एक पुरजा ।

३. छोटे तराजू या काँटे के पलड़ों में बँधा हुआ तागा ।