हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

टकराहट संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ टकराना]

१. टकराने का भाव या क्रिया । उ॰—वह स्वर जिसकी तीखी सशक्त टकराहट से, नारी की आत्मा में भी कुछ जग जाता है ।—ठंडा॰, पृ॰ ७१ ।

२. संघर्ष । लड़ाई ।