प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

टकटकाना † ^१ क्रि॰ स॰ [हिं॰ टक]

१. एक टक ताकना । स्थिर द्दष्टि से देखना । उ॰—टकटकै मुख झुकी नैनहीं नागरी, उरहनों देत रुचि अधिक बाढ़ी ।—सूर (शब्द॰) ।

२. टकटक शब्द उत्पन्न करना ।

३. फल गिराने के लिये किसी पेड़ आदि को हिलाना ।

टकटकाना ^२ क्रि॰ स॰ [हिं॰ टका ( = सिक्का)]

१. रुपए लेना । चालाकी से रुपए लेना ।

२. धन कमाना । आय करना ।