प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

झूठों क्रि॰ वि॰ [हिं॰ झूठा]

१. झूठमूठ । यों ही ।

२. नाम मात्र के लिये । कहने भर को । जैसे,— वे झूठों भी हमें बुलाने के लिये न आए । उ॰—झूठों हि दोस लगावे मोहें राजा ।— गीत (शब्द॰) ।