प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

झुकाना वि॰ स॰ [हिं॰ झुकना]

१. किसी खड़ी चीज के ऊपरी भाग को टेढ़ा करके नीचे की और लाना । निहुराना । नवाना । जैसे, पेड़ की ड़ाल झुकना ।

२. किसी पदार्थ के एक या दोनों सिरों की किसी ओर प्रवृतत्त करना । जैसे, वेत झुकाना, छड़ झुकाना ।

३. किसी खड़े या सीधे पदार्थ को किसी और प्रवृत्त करना ।

४. प्रवृत्त करना । रूजू करना ।

५. नम्र करना । विनीत बनाना ।

६. अपने अनुकूल करना । अपने पक्ष में करना ।