हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

झाम पु संज्ञा पुं॰ [देश॰]

१. झब्बा । गुच्छा । उ॰— सुंदर दसन चिबुक आति सुंदर हृदय विराजत दाम । सुंदर मुजा पीत पट सुंदर कनक मेखला झाम ।—सूर (शब्द॰) ।

२. एक प्रकार की बड़ी कुदाल जिससे कुएँ की मिट्टी निकालते हैं ।

३. घुड़की । ड़ाट । ड़पट ।

४. धोखा । छल । कपट ।