झाबा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनझाबा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ झापना(=ढ़ाँकना)]
१. टोकरा । खाँचाँ । हठ्ठे का बड़ा दौरा । उ॰— हम लोग दो रोटी के लिये सिर पर झाबा रखे तरकारी बेचते फिरें ।—फूलो॰, पृ॰ ११ ।
२. घी, तेल आदि तरल पदार्थो के रखने का चमड़े का टोंटीदार बरतन ।
३. चमड़े का बना हुआ गोल थाल जिसमें पंजांब में लोग आटा छानते हैं । इसे सफरा कहते हैं ।
४. रोशनी का झाड़ जो लटकाया जाता है ।
५. दे॰ 'झब्बा' ।