प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

झाड़ा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ झाड़ना]

१. झाड़ फूँक ।

२. तलाशी ।

३. सितार के सब तारों (विशेषतः वाजे का तार और चिकारी का तार) को एक साथ बजाना । झाला ।

४. मल । गुह । मैला । मुहा॰— झाड़ा फिरना= मलोस्सर्ग करना । हगना । झाड़ा फिराना = हगना । छोटे बच्चों की मलत्याग कराना ।

५. मलोत्सर्ग का स्थान । पाखाना । टट्टी । क्रि॰ प्र॰— जाना ।