झलक का अर्थ होता है किसी वस्तु का हल्का सा दिखाई पड़ना। इसे अंग्रेज़ी में Glimpse या Glance के हिन्दी अनुवाद के रूप में देखा जा सकता है।

उदाहरण

मूल

  • झलक संस्कृत मूल का शब्द है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

झलक संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ झल्लिका ( =चमक)]

१. चमक । दमक । प्रकाश । प्रभा । द्युति । आभा । उ॰—मनि खंभन प्रतिबिंब झलक छबि छलकि रहै भारी आँगनै ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. आकृति का आभास । प्रतिबिंब । जैसे,—वे खाली एक झलक दिखलाकर चले गए । उ॰—मकराकृत कुंडल की झलकैं इतहूँ भूज मूल में छाप परी री ।—पद्माकर (शब्द॰) ।