प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

झर्झर संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. हुड़ुक नाम का लकड़ी का बाजा जिसपर चमड़ा मढ़ा होता है ।

२. कलियुग ।

३. एक नद का नाम ।

४. हिरण्याक्ष के एक पुत्र का नाम ।

५. लोहे आदि का बना हुआ झरना जिससे कड़ाही में पकनेवाली चीज चलाते हैं ।

५. झाँझ ।

७. पैर में पहनने का झाँझ या झाँझर नाम का गहना ।