प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

झरोखा संज्ञा पुं॰ [सं॰ जाल + गवाक्ष अतवा अनु॰ झर झर (= वायु बहने का शब्द) + गौख अथवा सं॰ जालगवाक्ष] [स्त्री॰ झरोखी] दीवारों आदि में बनी हुई झँझरी । छोटी खिड़की या मोखा जिसे हवा और रोशनी आदि के लिये बनाते हैं । गवाक्ष । गौखा । उ॰—होर राणीआँ झरोखियों पर बैठीआँ सी भी सुणकर सभ के मन पवन इस्थिर हो गए ।—प्राण॰, पृ॰ १८३ ।