झरनी † वि॰ [हिं॰ झरना का स्त्री॰ अल्पा॰] झरनेवाली । दे॰ 'झरना' । उ॰—झरनी सुरस विंदु घरनी मुकुंद जू की धरनी सुफल रूप जेत कर्म काल की । नरनी सुधरनी उघेरनी वर बानी चारु पात तम तरनी भगति नंदलाल की ।— गोपाल (शब्द॰) ।