झबिया
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनझबिया † ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ झब्बा का स्त्री॰ अल्पा॰]
१. छोटा झब्बा छोटा फुँदना ।
२. सोने या चाँदी आदि की बनी हुई बहुत ही छोटी कटोरी जो बाजूबंद, जोशन, हुमेल, आदि गहनों में सूत या रेशम में पिरोकर गूँथी जाती है । उ॰—मदनातुर ती तिनऊ पर श्याम हुमेलन की झमकै झबिया ।—लाल कवि (शब्द॰) ।
झबिया ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ झबा का स्त्री॰ अल्पा॰] वह झाबा जो आकार में छोटा हो ।