झबरा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनझबरा ^१ वि॰ [अनु॰] [वि॰ स्त्री॰ झबरी] चारों तरफ बिखरे और घूमे हुए बडे़ बड़े बालोंवाला । जिसके बहुत लंबे लंबे बिखरे हुए बाल हों । जैसे, झबरा कुत्ता । उ॰—कलुआ कबरा मोतिया झबरा बुचवा मोंहि डैरवावै ।—मलूक॰ बानी, पृ॰ २५ ।
झबरा ^२ संज्ञा पुं॰ कलंदरों की भाष में नर भालू ।