प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

झपड़ संज्ञा पुं॰ [सं॰ चपेटा] थप्पड़ । पड़ाका । लुप्पड़ा । तमाचा । क्रि॰ प्र॰— मारना ।—लगाना । मुहा॰—झापड़ कसना । झापड़ देना । झापड़ झारना = थप्पड़ आरना । उ॰— यदि कोई बोल दे तो बिना एकाध झापड़ झरे मानते भी नहीं ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ६७ ।